Hindi, asked by sujitmahajan085, 5 months ago

(१) निम्नलिखित वाक्यों को व्याकरण नियमों के अनुसार शुद्ध करके फिर से लिखिए :
[प्रत्येक वाक्य में कम-से-कम दो अशुद्धियाँ हैं]
१. करामत अली गाय अपनी घर लाई ।
२. उसने गाय की पीठ पर डंडे बरसाने नहीं चाहिए थी।
३. करामत अली ने रमजानी पर गाय के देखभाल का जिम्मेदारी सौंपी।
४. आचार्य अपनी शिष्यों को मिलना चाहते थे।
५. घर में तख्ते के रखे जाने का आवाज आता है ।
६. लड़के के तरफ मुखातिब होकर रामस्वरूप ने कोई कहना चाहा ।
७. सिरचन को कोई लड़का-बाला नहीं थे।
८. लक्ष्मी की एक झूब्बेदार पूँछ था ।
९. कन्हैयालाल मिश्र जी बिड़ला के पुस्तक को पढ़ने लगे।
१०. डॉ. महादेव साहा ने बाजार से नए पुस्तक को खरीदा।
११. लेखक गोवा को गए उनकी साथ साढू साहब भी थे।
१२. टिळक जी ने एक सज्जन के साथ की हुई व्यवहार बराबर थी।
१३. रंगीन फूल की माला बहोत सुंदर लग रही थी।
११ बरे लोग लडके और कुछ स्त्रियाँ कुएँ पर पानी भर रहे थे ।​

Answers

Answered by varshapatil86
2

Answer:

1. अली,लाई

2.पीठ ,की

3. सौंपी, अली

4. शिष्यों ,मिलना

5. तख्ते, में

6. मुखातिब ,रामस्वर

7. नहीं , सिरचन

8.. लक्ष्मी , झूब्बेदार

9. कन्हैयालाल , बिड़ला

10.पुस्तक ,खरीदा।

11.साढू ,भी

12. जी , हुईl

13. की

14. स्त्रियाँ ,कुएँ

Explanation:

these are the incorrect words

please make me brainlist and follow me

Similar questions