Hindi, asked by prajakatapurkar, 2 months ago

निम्नलिखित वाक्य मे आई हुई मुख्य और सहायक लिखिए| १. वे पुस्तक पकडे न रक सके| २. उन्होंने पुस्तक लोटा दी |​

Answers

Answered by itzbhavesh282
28

मुख्यक्रिया सहायक - क्रिया

उनके रीति-रिवाजों का अध्ययन करना पड़ा | मुख्यक्रिया---करना-करना सहायक - क्रिया ----- पड़ा -पड़ना

माता पिता का यह रंग देखकर तो

वे बूढ़ी काकी को और सताने लगे |मुख्यक्रिया------सताने - सताना, सहायक - क्रिया-----लगे-लगना

उसकी ननद रूठ गई | मुख्यक्रिया---------रूठ - रूठना, सहायकक्रिया -- गई - जाना

वे हड़बड़ा उठे | मुख्यक्रिया--------- हड़बड़ा - हड़बड़ाना, सहायकक्रिया------उठे-उठना

वे पुस्तक पकडे न रख सके | मुख्यक्रिया----रख - रखना, सहायकक्रिया- सके-सकना |

उन्होंने पुस्तक लौटा दी | मुख्यक्रिया---लौटा- लौटाना, सहायकक्रिया- दी-देना

समुद्र स्याह और भयावह दिखने लगा | मुख्यक्रिया- दिखने - दिखना, सहायक क्रिया- लगा - लगना

मैं गोवा को पूरी तरह नहीं समझ पाया | मुख्यक्रिया-समझ -समझना, सहायकक्रिया- पाया -पाना

काकी घटनास्थल पर आ पहुंची | मुख्यक्रिया-आ- आना, सहायकक्रिया-पहुँची-पहुंचना

अवश्य ही लोग खा -पीकर चले गए |मुख्यक्रिया-चले-चलना, सहायकक्रिया-गए-जाना

Answered by AngeIianDevil
33

\Large\mathtt\green{ }\huge\underline\mathtt\red{Answer : }

वे पुस्‍तक पकड़े न रख सके।

मुख्य क्रिया - रख

सहायक क्रिया - सके

______________________________

Similar questions