Hindi, asked by hariprasadsahu1979, 1 month ago

निम्नलिखित वाक्य में अव्यय अलग करें
warning: i will report the answer of the one who spam​

Attachments:

Answers

Answered by rehadewan08
4

अव्यय:

1. और

2. बाद

3. और

4.

5. अरे !

किसी भी भाषा के वे शब्द अव्यय कहलाते हैं जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पत्र नहीं होता। ऐसे शब्द हर स्थिति में अपने मूलरूप में बने रहते है।

उदाहरण

हिन्दी अव्यय : जब, तब, अभी, उधर, वहाँ, इधर, कब, क्यों, वाह, आह, ठीक, अरे, और, तथा, एवं, किन्तु, परन्तु, बल्कि, इसलिए, अतः, अतएव, चूँकि, अवश्य, अर्थात इत्यादि।

अव्यय पांच प्रकार के होते हैं-

क्रिया-विशेषण अर्थ के अनुसार क्रिया-विशेषण के चार भेद हैं-

  • कालवाचक

  • स्थानवाचक

  • परिमाणवाचक

  • रीतिवाचक

क्रिया-विशेषण

  • संबंधबोधक

  • समुच्चय बोधक

  • विस्मयादिबोधक

  • निपातव

hope it helps you ☺️

Answered by SUPERMANSIVARAJKUMAR
3

Answer:

1) और

2) के

3) और

4) और

5) वह

Similar questions