Hindi, asked by kumarharendra42478, 4 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया के भेद पहचान कर लिखिए (क) अतिथि ने खाना खाया​

Attachments:

Answers

Answered by kalpnajha1986kp
3

Answer:

sorry but I am week in Hindi. plz follow

Answered by vikasbarman272
0

क्रिया के भेद

(क) सकर्मक

(ख) अकर्मक

  • पहले वाक्य में कर्म उपस्थित है जबकि दूसरे वाक्य में कर्म उपस्थित नही है ।
  • जिन शब्दों से कार्य के करने या होने का बोध होता है उसे क्रिया कहते हैं।
  • क्रिया मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है : सकर्मक और अकर्मक।
  • सकर्मक क्रिया − जिस क्रिया युक्त वाक्य में क्रिया अपेक्षित हो, कर्म आवश्यक हो, वह सकर्मक क्रिया कहलाती है । सकर्मक क्रियाओं में कर्ता द्वारा की गई क्रिया का प्रभाव अन्य वस्तुओं पर पड़ता है।

Ex: शीला ने सेब खाया।

मोहन पानी पी रहा है।

  • अकर्मक क्रिया − जिस क्रिया युक्त वाक्य में क्रिया की आवश्यकता न हो, उसे अकर्मक क्रिया कहते हैं ।

Ex: शीला हंसती है।

बच्चा रो रहा है।

For more questions

https://brainly.in/question/5846287

https://brainly.in/question/36978503

#SPJ3

Similar questions