Hindi, asked by mohdanasjun1977, 7 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में क्रिया रेखांकित कर अकर्मक और सकर्मक लिखिए-
i. कुली एक रुपया इनाम चाहता था।
"सकर्मक
ii. हमारे लिए पाँच फूलगोभी लेते आइएगा।
iii. मैं लखनऊ जा रहा हूँ।
iv. आपने कभी साग-सब्जी खरीदी है?
v. उनका भाषण सुनकर अभी लौटा हूँ
vi. मैं अपने गोभी के झाबे को देख भी नहीं पाया।​

Answers

Answered by Satchandi
0

अकर्मक और सकर्मक क्रिया-

i. कुली एक रुपया इनाम चाहता था।- सकर्मक

ii. हमारे लिए पाँच फूलगोभी लेते आइएगा।- सकर्मक

iii. मैं लखनऊ जा रहा हूँ।- अकर्मक

iv. आपने कभी साग-सब्जी खरीदी है?- सकर्मक

v. उनका भाषण सुनकर अभी लौटा हूँ- अकर्मक

vi. मैं अपने गोभी के झाबे को देख भी नहीं पाया।- सकर्मक

मुख्यतः दो प्रकार की क्रिया होती है।

क) सकर्मक क्रिया।

ख) अकर्मक क्रिया।

क) सकर्मक-क्रिया जब वाक्य में किसी के लिए की अपेक्षा होती है तो वह क्रिया सकर्मक क्रिया होती है।

सकर्मक क्रिया-के उदाहरण-

जैसे -

1 सचिन फुटबॉल मैच खेलता है।

2 वह खाना खा रहा है ।

ख) अकर्मक क्रिया भाग्य में किसी भी कर्म की अपेक्षा नहीं होती है तो वह अकर्मक क्रिया होती है।

अकर्मक क्रिया के उदाहरण -

जैसे -

1 शीला हंँसती है।

2 वह रोती है।

अकर्मक क्रिया वह है जिसमें किसी भी कार्य का प्रभाव नहीं होता।

For more questions

brainly.in/question/1862065

brainly.in/question/14006104

#SPJ1

Similar questions