Hindi, asked by japjeetkaur810, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में कारक-चिह्न या परसर्ग का प्रयोग नहीं किया गया है। उचित परसर्ग लगाकर
1.
वाक्यों को
पुनः लिखिए-
क.
पिता जी सुधीर और मोहन मिठाई दी।
ख.
निरुपमा एक शॉपिंग मॉल नौकरी करती है।
ग.
ऊर्जा बचत करने अनेक लाभ हैं।
घ.
बंदर पेड़ डाल पर उछल-कूद कर रहा है।
ङ. रवि अध्यापक महोदय बुलाया है।​

Answers

Answered by shukladivya151
1

Answer:

  1. पिता जी ने सुधीर और मोहन को मिठाई दी।
  2. निरुपमा एक शॉपिंग मॉल में नौकरी करती है।
  3. ऊर्जा बचत करने के अनेकों लाभ है।
  4. चंद्र पेड़ की डाल पर उछल कूद कर रहा है।
  5. रवि को अध्यापक महोदय ने बुलाया है।
Similar questions