Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित वाक्यों में कारकों को रेखांकित कर उनके नाम भी लिखिए −
(क)कीचड़ का नाम लेते ही सब बिगड़ जाता है।
........................
(ख)क्या कीचड़ का वर्णन कभी किसी ने किया है?
........................
(ग)हमारा अन्न कीचड़ से ही पैदा होता है।
........................
(घ)पदचिह्न उसपर अंकित होते हैं।
........................
(ङ)आप वासुदेव की पूजा करते हैं।
........................

Answers

Answered by nikitasingh79
26
(क) कीचड़ का नाम लेते ही सब बिगड़ जाता है।
उत्तर : कीचड़ का  (संबंध कारक)
(ख)क्या कीचड़ का वर्णन कभी किसी ने किया है?
उत्तर : कीचड़ का (संबंध कारक)
(ग)हमारा अन्न कीचड़ से ही पैदा होता है।
उत्तर : कीचड़ से (करण कारक)
(घ)पदचिह्न उस पर अंकित होते हैं।
उत्तर : उस पर (अधिकरण कारक)
(ङ)आप वासुदेव की पूजा करते हैं।
उत्तर : वासुदेव की (संबंध कारक)

** संज्ञा, सर्वनाम के जिस रुप से उसका क्रिया के साथ संबंध जाना जाता है वह ‘कारक’ कहलाता है। कारक चिन्ह क्रिया या दूसरे शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम शब्दों का संबंध स्पष्ट करते हैं । इन्हें विभक्ति चिन्ह भी कहते हैं।

कारक के आठ भेद होते हैं -        
कर्ता(ने), कर्म(को) , करण(से,के द्वारा), संप्रदान(के लिए,को) ,अपादान(से अलग), संबंध( का,के,की,रा,रे,थी,ना, ने,नी), अधिकरण(मे,पे,पर) , संबोधन(हे/अरे) ।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by gopalbhagat3p7s8ho
14
क) का - संबंध
ख) ने - करता
ग) से - करण
Similar questions