Hindi, asked by pawarsandeep5535, 4 months ago

• निम्नलिखित वाक्यों में कोष्ठक में दिए अव्यय शब्दों के भेद पहचानकर लिखिए :

१. यात्री पेड़ (के नीचे )बैठा है।

२. तुम झूठ बोलोगे (इसलिए )मैंने तुम्हारा साथ नहीं दिया।

३. (अहा ! ) कितना सुंदर फूल है।

४. राम (कल) आएगा।

Pls Friends Answer me fast !!!​

Answers

Answered by surbhijyoti341
0

Answer:

c is answer of your questions

Answered by vjadhav1904
0

Answer:

1.संबंधबोधक अव्यय

2.रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय

3.विस्मयादिबोधक अव्यय

4.कालवाचक क्रियाविशेषण

Explanation:

1. संबंधबोधक अव्यय :- जिन अव्यय शब्दों के कारण संज्ञा के बाद आने पर दूसरे शब्दों से उसका संबंध बताते हैं उन शब्दों को संबंधबोधक शब्द कहते हैं। ये शब्द संज्ञा से पहले भी आ जाते हैं।

2.रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय :- जिन अव्यय शब्दों से कार्य के व्यापार की रीति या विधि का पता चलता है उन्हें रीतिवाचक क्रियाविशेषण अव्यय कहते हैं।

3.विस्मयादिबोधक अव्यय :- जिन अव्यय शब्दों से हर्ष , शोक , विस्मय , ग्लानी , लज्जा , घर्णा , दुःख , आश्चर्य आदि के भाव का पता चलता है उन्हें विस्मयादिबोधक अव्यय कहते हैं। इनका संबंध किसी पद से नहीं होता है। इसे घोतक भी कहा जाता है। विस्मयादिबोधक अव्यय में (!) चिन्ह लगाया जाता है।

4.कालवाचक क्रियाविशेषण अव्यय :- जिन अव्यय शब्दों से कार्य के व्यापार के होने का पता चले उसे कालवाचक क्रियाविशेषण अव्यय कहते हैं।

Similar questions