निम्नलिखित वाक्यों में मिश्र वाक्य है (क) मेरे और भाई साहब के बीच अब केवल एक दरजे का अंतर और रह गया। (ख) आखिर आदमी को कुछ तो अपनी पोजीशन का खयाल रखना चाहिए। (ग) जबसे माता जी ने प्रबंध अपने हाथ में ले लिया है, तब से घर में लक्ष्मी आ गई है। (घ) मेरे रहते तुम बेराह न चलने पाओगे।
Answers
सही उत्तर है...
➲ (ग) जब से माता जी ने प्रबंध अपने हाथ में ले लिया है, तब से घर में लक्ष्मी आ गई है।
⏩ ‘जब से माता जी ने प्रबंध अपने हाथ में ले लिया है, तब से घर में लक्ष्मी आ गई है।’ ये वाक्य एक ‘मिश्र वाक्य’ है।
मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और दूसरा एक आश्रित उपवाक्य वाक्य होता है। प्रधान वाक्य के बिना आश्रित उपवाक्य का प्रयोजन सिद्ध नही होता।
रचना के आधार पर वाक्य भेद तीन प्रकार के होते हैं।
⑴ सरल वाक्य
⑵ संयुक्त वाक्य
⑶ मिश्र वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
बड़े भाई साहब ने भी उसी उम्र में पढ़ना शुरू किया था जब मैंने शुरू किया था। रचना की दृष्टि से वाक्य है
(क) सरल वाक्य
(ख) संयुक्त वाक्य
(ग) मिश्रित वाक्य
(घ) विधानवाचक वाक्य
https://brainly.in/question/48564593
एक ज़माना था कि लोग आठवाँ दरजा पास करके नायब तहसीलदार हो जाते थे।' रचना की दृष्टि से वाक्य है(क) सरल वाक्य(ख) संयुक्त वाक्य(ग) मिश्र वाक्य(घ) सामान्य वाक्य
https://brainly.in/question/48564600
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○