Hindi, asked by itzyashita2000, 1 month ago

निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त क्रिया भेद लिखिए राधा ने श्याम से बांसी भिजवाई​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त क्रिया भेद लिखिए।

राधा ने श्याम से बांसुरी बजवाई​।

क्रिया भेद ➲  प्रेरणार्थक क्रिया

✎...  प्रेरणार्थक क्रिया वह क्रिया होती है, जहाँ पर कर्ता कोई काम स्वयं ना करके उसे दूसरे से करवाने के लिए प्रेरित करें। ऐसी स्थिति में अकर्मक क्रिया सकर्मक क्रिया बन जाती है। प्रेरणा देने के कारण ऐसी प्रक्रियाओं को प्रेरणार्थक क्रिया कहते हैं।

उदाहरण के लिए...

माँ अपनी पुत्री से खाना बनवा रही है।

पिता पुत्र से अपने पैर दबबा रहै है।

मालिक मजदूर से काम करवा रहा है।

ऊपर दिए गए वाक्य में भी राधा कार्य को स्वयं ना करके श्याम से करवाने के लिए प्रेरित कर रही है, इसलिए यहां पर प्रेरणार्थक क्रिया होगी।

प्रेरणार्थक क्रिया दो प्रकार की होती है,  

  • प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया  
  • द्वितीय प्रेरणार्थक क्रिया

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

चलना शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक रूप है।

https://brainly.in/question/15139438

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions