Hindi, asked by sumitagraramchoudhar, 3 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त कारक पहचानकर उनका भेद लिखिए :
1)नहीं साहब वह तो मैंने अर्ज किया न।
(ii) आपके लाड़ले बेटे के रीढ़ की हड्डी भी है या नहीं।
(iii) अब तख्त को उधर मोड़ दे।


9. काल परिवर्तन :

• निम्नलिखित वाक्यों का सूचना के अनुसार काल परिवर्तन कीजिए :
(i) ठीक समय पर गो. प्रसाद और शंकर आते हैं। (सामान्य भूतकाल)
(ii) मेरी चाय में चीनी ज्यादा डालते हैं। (सामान्य भविष्यकाल)
(iii) आपके पुत्र मुँह छिपाकर भागते हैं। (पूर्ण भूतकाल)

D. वाक्य भेद :

(1) निम्नलिखित वाक्यों का रचना के आधार पर भेद पहचानिए :
(i) मैंने कोई पाप नहीं किया और न ही कोई चोरी की है।
(ii) उमा से कह देना कि जरा करीने से आए।

(2) निम्नलिखित वाक्यों का अर्थ के आधार पर दी गई सूचना के अनुसार परिवर्तन कीजिए :
(i) उमा ने सितार पर भजन गाया। (निषेधवाचक)
(ii) गोपाल प्रसाद शंकर का विवाह उमा से करेंगे। (प्रश्नवाचक)​

Answers

Answered by UpasnaThakur
4

Explanation:

1- I)

ii) के -- संबंध कारक ।।

iii) को -- संप्रदान कारक ।।

2- I) ठीक समय पर गो प्रसाद और शंकर आ गए ।।

ii) मेरी चाय में चीनी ज्यादा डालेंगे ।।

iii) आपके पुत्र मुंह छुपाकर ‌भागते थे ।।

3- a) I) संयुक्त वाक्य ।।

ii) सरल वाक्य ।।

b) I) उमा ने सितार पर भजन नहीं गाया ।।

ii) क्या गोपाल प्रसाद शंकर का विवाह उमा से करेंगे ?

Answered by alhatgajanan16
1

Answer:

प्रथम

तथा दुद्वितीयक प्रेरणार्थक रूप लिखिए। (01)

द्वितीयक प्रेरणार्थक

प्रथम प्रेरणार्थक

किया

1) पढ़ना (ii) जीतना

Similar questions