निम्नलिखित वाक्यों मे पदबंध को रेखांकित करके उनके भेद बताइए |
1) उनके आने की खिड़की को भी बंद कर दिया है।
2) बाहर से आए लोगो में से कुछ ने तोड़-फोड़ की है ।
3) ये वज़ीर आली अफ़गानिस्तान के बादशाह शाहे ज़मा को हिदुस्तान पर हमला करने की दावत दे रहा है।
4) जो नहीं जा सके है उन्होने यहाँ-वहाँ डेरा डाल लिया है।
5) जापान में मैंने अपने एक मित्र से पूछा ।
6) दरिया पर जाओ तो उसे सलाम किया करो ।
7) व्यवहारवादी लोगों ने तो समाज को गिराया ही है।
8) यहाँ के लोगों को कौन-कौन सी बीमारियां अधिक होती है ?
9) हवाई किले बनाए वाले युवको। सच्चाई पहचानो ।
10 ) छत पर खड़ा हुआ बालक गिर पड़ा।
PLEASE GIVE THE RIGHT ANSWER ONLY.... NO WRONG ANSWER ALLOWED PLEASE...
Answers
प्रश्न में दिये गये पदबंधों को भेद इस प्रकार हैं...
1) उनके आने की खिड़की को भी बंद कर दिया है।
पदबंध ► उनके आने की खिड़की
पदबंध का भेद ► सर्वनाम पदबंध
2) बाहर से आए लोगो में से कुछ ने तोड़-फोड़ की है ।
पदबंध ► बाहर से आये लोगों
पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबध
3) ये वज़ीर आली अफ़गानिस्तान के बादशाह शाहे ज़मा को हिदुस्तान पर हमला करने की दावत दे रहा है।
पदबंध ► अफगानिस्तान के बादशाह शाहे जमा
पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध
4) जो नहीं जा सके है उन्होने यहाँ-वहाँ डेरा डाल लिया है।
पदबंध ► डेरा डाल दिया है।
पदबंध का भेद ► क्रिया विशेषण पदबंध
5) जापान में मैंने अपने एक मित्र से पूछा ।
पदबंध ► जापान में मैने अपने एक मित्र
पदबंध का भेद ► सर्वनाम पदबंध
6) दरिया पर जाओ तो उसे सलाम किया करो ।
पदबंध ► सलाम किया करो
पदबंध का भेद ► क्रिया पदबंध
7) व्यवहारवादी लोगों ने तो समाज को गिराया ही है।
पदबंध ► व्यवहारवादी लोगों ने समाज को
पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबंध
8) यहाँ के लोगों को कौन-कौन सी बीमारियां अधिक होती है ?
पदबंध ► यहाँ के लोगों को
पदबंध का भेद ► संंज्ञा पदबंध
9) हवाई किले बनाए वाले युवको। सच्चाई पहचानो ।
पदबंध ► हवाई किले बनाने वालो युवकों
पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध
10 ) छत पर खड़ा हुआ बालक गिर पड़ा।
पदबंध ► छत पर गिरा बालक
पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबंध
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼