Hindi, asked by sarjanyadav40, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों मे पदबंध को रेखांकित करके उनके भेद बताइए |
1) उनके आने की खिड़की को भी बंद कर दिया है।
2) बाहर से आए लोगो में से कुछ ने तोड़-फोड़ की है ।
3) ये वज़ीर आली अफ़गानिस्तान के बादशाह शाहे ज़मा को हिदुस्तान पर हमला करने की दावत दे रहा है।
4) जो नहीं जा सके है उन्होने यहाँ-वहाँ डेरा डाल लिया है।
5) जापान में मैंने अपने एक मित्र से पूछा ।
6) दरिया पर जाओ तो उसे सलाम किया करो ।
7) व्यवहारवादी लोगों ने तो समाज को गिराया ही है।
8) यहाँ के लोगों को कौन-कौन सी बीमारियां अधिक होती है ?
9) हवाई किले बनाए वाले युवको। सच्चाई पहचानो ।
10 ) छत पर खड़ा हुआ बालक गिर पड़ा।

PLEASE GIVE THE RIGHT ANSWER ONLY.... NO WRONG ANSWER ALLOWED PLEASE...​

Answers

Answered by shishir303
4

प्रश्न में दिये गये पदबंधों को भेद इस प्रकार हैं...

1) उनके आने की खिड़की को भी बंद कर दिया है।

पदबंध ► उनके आने की खिड़की

पदबंध का भेद ►  सर्वनाम पदबंध

2) बाहर से आए लोगो में से कुछ ने तोड़-फोड़ की है ।

पदबंध ► बाहर से आये लोगों

पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबध

3) ये वज़ीर आली अफ़गानिस्तान के बादशाह शाहे ज़मा को हिदुस्तान पर हमला करने की दावत दे रहा है।

पदबंध ► अफगानिस्तान के बादशाह शाहे जमा

पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध

4) जो नहीं जा सके है उन्होने यहाँ-वहाँ डेरा डाल लिया है।

पदबंध ► डेरा डाल दिया है।

पदबंध का भेद ► क्रिया विशेषण पदबंध

5) जापान में मैंने अपने एक मित्र से पूछा ।

पदबंध ► जापान में मैने अपने एक मित्र

पदबंध का भेद ► सर्वनाम पदबंध

6) दरिया पर जाओ तो उसे सलाम किया करो ।

पदबंध ► सलाम किया करो

पदबंध का भेद ► क्रिया पदबंध

7) व्यवहारवादी लोगों ने तो समाज को गिराया ही है।

पदबंध ► व्यवहारवादी लोगों ने समाज को

पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबंध

8) यहाँ के लोगों को कौन-कौन सी बीमारियां अधिक होती है ?

पदबंध ► यहाँ के लोगों को

पदबंध का भेद ► संंज्ञा पदबंध

9) हवाई किले बनाए वाले युवको। सच्चाई पहचानो ।

पदबंध ► हवाई किले बनाने वालो युवकों

पदबंध का भेद ► विशेषण पदबंध

10 ) छत पर खड़ा हुआ बालक गिर पड़ा।

पदबंध ► छत पर गिरा बालक

पदबंध का भेद ► संज्ञा पदबंध

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions