निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित पदों के कारक-भेद लिखिए- (क) वह टुकुर-टुकुर मेरे मुँह को देखने लगा। (ख) वह गरमी से परेशान था। (ग) मैं उसके लिए थोड़ा दही-भात ले आया। (घ) गाँव से दूर-हटकर, खेत में घर बनवा लिया। (ङ) कुत्ता घर के सामने आकर गला फाड़-फाड़कर भौंकता रहा। (च) हमारे घर में एक विदागिरी होनेवाली थी। (छ) उन्हें मैं कार में ले आया।
Answers
Answered by
0
Answer:
निम्नलिखित वाक्यों के रेखांकित पदों का पद परिचय लिखिए।
(क) आज भी भारत में अनेक अभिमन्यु है।
(ख) प्रातः काल घूमने जाया करो ताकि स्वास्थ्य ठीक रहे।
(ग) पिताजी कल ही तीर्थ यात्रा पर गए।
(घ) अनुराग ने काला कोट पहना।
प्रश्न में दिए गए स्थान के शब्दों का पद परिचय इस प्रकार होगा...
अभिमन्यु — जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ताकारक।
ताकि — समुच्चयबोधक अव्यय।
गए — अकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, भूतकाल, कर्तवाच्य।
काला — गुणवाचक विशेषण, ‘कोट’ विशेष्य, एकवचन, पुल्लिंग।
Answered by
0
Answer:
lllllllllloooooollllllllll lllllllllloooooollllllllll
Similar questions