निम्नलिखित वाक्यों में रेखांकित शब्दों के
आधार पर सर्वनाम के भेद लिखें।
1.मैं किसी काम से कुल्लू जाऊँगी।
2.कौन बात कर रहा है ?
3.कोई आ रहा है।
4.किसी ने मुझसे पूछा,"आप यहाँ क्या
पढ़ाते हैं?"
Answers
दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्दों के भेद इस प्रकार होंगे...
1. मैं किसी काम से कुल्लू जाऊँगी।
सर्वनाम शब्द ➲ मैं
सर्वनाम का भेद ➲ उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
2. कौन बात कर रहा है ?
सर्वनाम शब्द ➲ कौन
सर्वनाम का भेद ➲ प्रश्नवाचक सर्वनाम
3. कोई आ रहा है।
सर्वनाम शब्द ➲ कोई
सर्वनाम के भेद ➲ अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. किसी ने मुझसे पूछा,"आप यहाँ क्या पढ़ाते हैं?"
सर्वनाम शब्द ➲ मुझसे
सर्वनाम का भेद ➲ उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
कुछ और जानें —▼
उसकी गाय 10 किलो दूध देती है रेखा केंद्र शब्द में कौन सा सर्वनाम है
https://brainly.in/question/40131665
नीचे दिए गए वाकय में से पुरुषवाचक सर्वनाम चुनिए। उन्होने शेरनी के मुँह में हाथ डालने की कोशिश की है।
https://brainly.in/question/40075946
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○