Hindi, asked by rajendrabhosale291, 10 months ago

निम्नलिखित वाक्य में से अधोरेखांकित शब्द का भेद पहचानो । उ॒‌से॒ लग रहा था, सब कुछ उसकी इच्छा के विरुद्ध जा रहा है । *
संज्ञा
सर्वनाम
विशेषण

Answers

Answered by Lueenu22
5

\bf\huge{Question:-}

निम्नलिखित वाक्य में से अधोरेखांकित शब्द का भेद पहचानो । उ॒‌से॒ लग रहा था, सब कुछ उसकी इच्छा के विरुद्ध जा रहा है । *

संज्ञा

सर्वनाम

विशेषण

\bf\huge{answer:-}

सर्वनाम

Answered by bhatiamona
3

प्रश्न में दिए गए वाक्य में रेखांकित शब्द का भेद इस प्रकार है।

रेखांकित शब्द = उसे

शब्द का भेद = सर्वनाम

इस वाक्य में ‘उसे’ शब्द एक सर्वनाम शब्द है। सर्वनाम शब्द वे शब्द होते हैं जो संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते हैं।

सर्वनाम के 6 भेद होते हैं...

  • पुरुषवाचक सर्वनाम
  • निजवाचक सर्वनाम
  • निश्चयवाचक सर्वनाम
  • अनिश्चयवाचक सर्वनाम
  • प्रश्नवाचक सर्वनाम
  • संबंधवाचक सर्वनाम

इस वाक्य में ‘उसे’ एक पुरुषवाचक सर्वनाम है।

प्रयोग के आधार पर शब्द के आठ भेद होते हैं...

  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • कियाविशेषण
  • संबंधबोधक
  • समुच्चयबोधक
  • विस्मयादिबोधक

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/15381493

जाति शब्द का विशेषण क्या होता है

Similar questions