Hindi, asked by hiiiiiiiiiiiii92, 2 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से अव्यय छाँटकर लिखिए
१] आज मैने बहुत कम खाना खाया।
२]अंजली, सोनल के आगे बैठी है।
३] राम और श्याम गाँव जा रहे है।
४] अरे ! ये क्या कर रही हो।

Answers

Answered by shishir303
7

१] आज मैने बहुत कम खाना खाया।

अव्यय ➲ आज

अव्यय भेद➲ कालवाक क्रिया विशेषण अव्यय

२]अंजली, सोनल के आगे बैठी है।

अव्यय ➲ आगे

अव्यय भेद ➲ स्थानवाचक क्रिया विशेषण अव्यय

३] राम और श्याम गाँव जा रहे है।

अव्यय ➲ और

अव्यय भेद ➲ संबंधबोधक अव्यय

४] अरे ! ये क्या कर रही हो।

अव्यय ➲ अरे

अव्यय भेद ➲ विस्यमायदिबोधक अव्यय

✎... अव्यय यह उन शब्दों को कहते हैं, जो व्यय नही होते हैं, अर्थात जिन के रूप में लिंग, वचन, पुरुष, कारक, काल आदि की दृष्टि से कोई परिवर्तन ना होता है। ऐसे शब्द अपने मूल रूप में ही रहते हैं। इन शब्दों को अविकारी शब्द भी कहा जाता है, क्योंकि इन में कोई विकार नहीं होता और यह अपरिवर्तित रहते हैं।  

अव्यय के पांच भेद होते हैं...  

  • क्रिया विशेषण अव्यय  
  • संबंधबोधक अव्यय  
  • समुच्चयबोधक अव्यय  
  • विस्मयादिबोधक अव्यय  
  • निपात अव्यय

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

अरे।गाड़ी से बचो। इसमें कौन सा अव्यय है

https://brainly.in/question/22624589

किताबों में सूखे फूल और महके हुए रुक्के मिला करते थे |' इस वाक्य में ' और ' शब्द का अव्यय भेद बताओ ।

https://brainly.in/question/22854946  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions