Hindi, asked by tris23205, 6 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं चार वाक्यों का निर्देशानुसार रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण कीजिए।
1) वह कोच की सीख के अनुसार ही खेलता है। (मिश्र वाक्य में बदलिए ।)
ii) रात को आकाश में तारों का मेला लग गया । (संयुक्त वाक्य में बदलिए।)
i) मैंने एक आदमी देखा जो बहुत बीमार था (सरल वाक्य में बदलिए।)
iv) वह तेज दौड़ता तो गाड़ी मिल जाती । (मिश्र वाक्य में बदलिए।)
v) यद्यपि वह मंत्री बन गया है फिर भी उसका व्यवहार पूर्ववत है । (सरल वाक्य में बदलिए।)​

Answers

Answered by aadyajha31
5

Answer:

i) वह वैसा ही खेलता है जैसा कोच ने सिखाया है।

ii) जिस आदमी को मैंने देखा वह बहुत बीमार था ।

3) यदि वह तेज दौड़ता तो गाड़ी मिल जाती।

4) वह मंत्री बन गया है पर उसका व्यवहार पूर्ववत है।

Similar questions