निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए—
1. बादल खारे पानी को पीते हैं ।
2. छात्र छाया में पढ़ रहे हैं ।
3. सुदामा का जन्म कहाँ हुआ था ?
4. वे सब बालिकाएँ नदी तट पर हँस रही हैं ।
5. सूर्य पूर्व दिशा में निकलता है ।
Answers
संस्कृत में इन शब्दों का अनुवाद नीचे दिया गया है।
मेघाः लवणजलं पिबन्ति
- यह उस तरीके का उल्लेख कर रहा है जो बादल जल वाष्प को अवशोषित और एकत्र करते हैं, जिसमें समुद्र से खारा पानी शामिल हो सकता है।
"छायायां छात्राः पठन्ति"।
- यह एक छिपे हुए या विनीत तरीके से सीखने या अध्ययन करने के विचार का उल्लेख कर रहा है।
"सुदामा कुत्र जातः?"
- यह सुदामा नाम के व्यक्ति के जन्मस्थान के बारे में जानकारी मांगने वाला प्रश्न है।
ताः सर्वाः बालिकाः नदीतीरे हसन्ति।
- यह एक दृश्य का वर्णन कर रहा है जहां लड़कियों का एक समूह एक नदी के किनारे है और हंस रहा है।
"पूर्वदिशि सूर्योदयः"।
- यह एक तथ्य है कि सूर्य पूर्व दिशा में उगता है।
#SPJ3
निम्नलिखित वाक्यों में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए—
1. बादल खारे पानी को पीते हैं ।
2. छात्र छाया में पढ़ रहे हैं ।
3. सुदामा का जन्म कहाँ हुआ था ?
4. वे सब बालिकाएँ नदी तट पर हँस रही हैं ।
5. सूर्य पूर्व दिशा में निकलता है ।
संस्कृत में अनुवाद में इस प्रकार होगा :
1. बादल खारे पानी को पीते हैं ।
संस्कृत अनुवाद : मेघाः लवणजलं पिबन्ति।
2. छात्र छाया में पढ़ रहे हैं ।
संस्कृत अनुवाद : छात्राः छायायां पठन्ति।
3. सुदामा का जन्म कहाँ हुआ था ?
संस्कृत अनुवाद : सुदामस्य जन्म कुत्र अभवत् ?
4. वे सब बालिकाएँ नदी तट पर हँस रही हैं ।
संस्कृत अनुवाद : ताः सर्वाः बालिकाः नदीतीरे हसन्ति।
5. सूर्य पूर्व दिशा में निकलता है ।
संस्कृत अनुवाद : पूर्वदिशि सूर्योदयः।
#SPJ3
Learn more:
संस्कृत में अनुवाद कीजिए:-
(क) विद्वानों की पूजा सभी जगह होती है।
(ख) मूर्ख व्यक्ति को कभी उपदेश नहीं देना चाहिए
स्ति मुर्ख व्यक्ति को कभी उपदेश नहीं देना चाहिए।
(ग) महापुरुषों की संगति करनी चाहिए।
https://brainly.in/question/26049800
निम्नलिखित वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए 2.सज्जनों का अचार ही सदाचार होता है
2. संयम से लोग महान हो जाते हैं
3.विनय सदाचार से उत्पन्न होता है
4.विनय मनुष्य का आभूषण है
5.चरित्र की रक्षा करनी चाहिए
6. विनती लोग सब लोगों के प्रिय होते हैं.
7.सज्जन सत्य कहते हैं और सत्य ही करते हैं.
https://brainly.in/question/48628180