Hindi, asked by tanishkpandey629, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से क्रियापद छाँटकर क्रिया-भेद भी लिखिए -(क) एक सफ़ेदपोश सज्जन बहुत सुविधा से पालथी मारे बैठे थे।
(ख) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया।
(ग) ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत है।
(घ) अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए ही खीरे खरीदे होंगे।
(ङ) दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोदकर झाग निकाला।
(च) नवाब साहब ने सतृष्ण आँखों से नमक-मिर्च के संयोग से चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा।
(छ) नवाब साहब खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थककर लेट गए।
(ज) जेब से चाकू निकाला।

Answers

Answered by arman2672005malik
4

Answer:

(क) एक सफ़ेदपोश सज्जन बहुत सुविधा से पालथी मारे बैठे थे

उत्तर - बैठे थे : अकर्मक क्रिया  

(ख) नवाब साहब ने संगति के लिए उत्साह नहीं दिखाया।

उत्तर -  दिखाया : सकर्मक क्रिया  

(ग) ठाली बैठे, कल्पना करते रहने की पुरानी आदत है।

उत्तर - बैठे थे : अकर्मक क्रिया  

(घ) अकेले सफ़र का वक्त काटने के लिए ही खीरे खरीदे होंगे।

उत्तर - खरीदे होंगे - सकर्मक क्रिया  

(ङ) दोनों खीरों के सिर काटे और उन्हें गोदकर झाग निकाला।

उत्तर -  गोद कर निकाला : सकर्मक क्रिया  

(च) नवाब साहब ने सतृष्ण आँखों से नमक-मिर्च के संयोग से चमकती खीरे की फाँकों की ओर देखा।

उत्तर - देखा : सकर्मक क्रिया  

(छ) नवाब साहब खीरे की तैयारी और इस्तेमाल से थककर लेट गए।

उत्तर -  लेट गए : अकर्मक क्रिया  --- थककर : योगिक  

(ज) जेब से चाकू निकाला।

उत्तर -  निकाला : सकर्मक क्रिया

Similar questions