Hindi, asked by shantiboinda, 7 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से क्वेश्चन में अंकित सर्वनाम छाती तुम्हारा घर नहीं है निश्चयवाचक जैसे देखो वही मोबाइल से खेल रहा है संबंधवाचक तुम अपनी पुस्तक ले लो मेरी नहीं-नहीं वाचक तुम कब आओगे प्रश्नवाचक वह घूम रहा है पुरुषवाचक​

Answers

Answered by bhatiamona
1

निम्नलिखित वाक्यों में से प्रश्न में में अंकित सर्वनाम छांटों...

तुम्हारा घर नहीं है।

निश्चयवाचक सर्वनाम = तुम्हारा

जिसे देखो वही मोबाइल से खेल रहा है।

संबंधवाचक सर्वनाम = जिसे, वही

तुम अपनी पुस्तक ले लो मेरी नहीं।

निजवाचक सर्वनाम = अपनी, मेरी

तुम कब आओगे?

प्रश्नवाचक सर्वनाम = तुम

वह घूम रहा है।

पुरुषवाचक​ सर्वनाम = वह

सर्वनाम का अर्थ होता है =  जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयोग  होते हैं उसे सर्वनाम कहते है। अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते है |

सर्वनाम के भेद :-

1. पुरुषवाचक सर्वनाम  

2. निजवाचक सर्वनाम

3.निश्चयवाचक सर्वनाम

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

5. संबंधवाचक सर्वनाम

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम

Similar questions