निम्नलिखित वाक्यों में से पूर्वकालिक क्रिया छाँटिए- (क) राजीव नहा-धोकर पूजा करेगा। (ख) वह विद्यालय आकर शिक्षक से बात करेगा। (ग) वह सोकर अपनी थकावट दूर कर रहा है। (घ) निशांत पाठ पढ़कर बाज़ार जाएगा। (ङ) अमन रमेश को धक्का मारकर भाग गया। (च) वह हर बात हँसकर टाल देता है। (छ) मुन्ना पढ़-लिखकर महान लेखक बन गया।
Answers
Answered by
1
Answer:
"मातृभूमि की धूल का तिलक करके ही मातृभूमि पर शीश चढ़ाने के लिए देशभक्त तत्पर रहते हैं। सिर्फ सैनिक ही नहीं किसान रात और दिन अपनी मातृभूमि की सेवा करता रहता है तभी देश में अन्न पैदा होता है। हम सब अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करें, तो हम भी देश के प्रति अपना समर्पण कर सकते हैं।
Similar questions