Hindi, asked by jagtapashwini821, 3 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त क्रिया का उदाहरण चुनिए ।

a. श्रेया पत्र लिखती है।
b.मोहन ने किताब पढ़ा।
c.वह बीच ही में बोल उठा।
d. जतिन फुटबॉल खेलता है।​

Answers

Answered by shishir303
0

निम्नलिखित वाक्यों में संयुक्त क्रिया का उदाहरण इस प्रकार होगा...

➲ c.वह बीच ही में बोल उठा।

✎... ये संयुक्त क्रिया का उदाहरण है, क्योंकि यहाँ पर दो क्रियाएं हो रही हैं। संयुक्त क्रिया क्रिया का वो रूप होता है, जहाँ पर दो क्रिया दो धातुओं के मेल से बनती है, अर्थात दो क्रिया मिलकर एक पूर्ण क्रिया को करती हैं।

ऊपर दिये वाक्य में ‘बोल’ और ’उठा’ दो क्रियायें हैं, जो एक पूर्ण क्रिया को सम्पन्न कर रही हैं, इसलिये इस वाक्य में संयुक्त क्रिया है। ये संयुक्त क्रिया के उपभेद निश्चय बोधक संयुक्त क्रिया है।

शेष तीनों वाक्यों में क्रिया का एक ही रूप है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

'माँ राम से पत्र लिखवाती है' में कौन सी क्रिया है ?

https://brainly.in/question/34024734

चलना शब्द का प्रथम प्रेरणार्थक रूप है।  

https://brainly.in/question/15139438  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by llitzYourHeartBeatll
9

 \:  \huge\colorbox{black}{мяαкαsн࿐ ❥︎}\:

Similar questions