Hindi, asked by priya46006, 4 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से संयुक्त वाक्य का चयन कीजिए :
(क) मैंने उससे नियमित पढ़ने के लिए कहा था, लेकिन उसने अनसुनी
कर दी।
(ख) तुम्हारे विचार ऐसे हैं, जो उनको मान्य नहीं है।
(ग) उस युग में विलासिता का साम्राज्य था |
(घ) यहाँ एक व्यक्ति रहता है, जिसके पास अपार संपति है।​

Answers

Answered by Rk4558
2

Answer :- ( क ) मैंने उससे नियमित पढ़ने के लिए कहा था,लेकिन उसने अनसुनी कर दी।

Explanation:-ऐसा वाक्य जिसमे दो या दो से अधिक उपवाक्य हो एवं सभी उपवाक्य प्रधान हों, ऐसे वाक्य को सयुंक्त वाक्य कहते हैं। ... सयुंक्त वाक्य में दो या दो से अधिक सरल वाक्यों को और, एवं, तथा, या, अथवा, इसलिए, अतः, फिर भी, तो, नहीं तो, किन्तु, परन्तु, लेकिन, पर आदि का प्रयोग करके जोड़ा जाता है।

I HOPE IT'S HELP YOU

plzz like and follow me

Similar questions