Hindi, asked by jyotisspatil1985, 9 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में से सही या गलत पहचानो काबुलीवाला गुरुदेव के घर आता था​

Answers

Answered by qwstoke
0

काबुलीवाला गुरुदेव के घर आता था , यह कथन गलत है

सही कथन है कि काबुलीवाला मिनी के घर आता था

  • काबुली वाला गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की लिखी हुई एक कहानी है जिसमें एक फेरीवाले तथा एक नन्ही बच्ची का वर्णन किया गया है जिनके बीच आपस में स्नेह व लगाव है।

  • काबुलीवाले की एक बेटी थी । मिनी में उसे अपनी बेटी दिखाई देती थी।
  • मिनी पहले काबुलीवाले से डरती थी क्योंकि उसे लगता था कि काबुलीवाला अपने झोले में बच्चों को चुरा कर ले जाता है।
  • काबुलीवाला मिनी के घर आता था, वह मिनी के लिए काजू व मेवे लाता था, बदले में उसे पैसे दिए जाते तो वह लौटाता था।
Similar questions