Hindi, asked by arunima050yadav, 1 month ago

- निम्नलिखित वाक्यों में से व्यक्तिवाचक, जातिवाचक, तथा भाववाचक संज्ञाएँ छाँटकर लिखिए आदमी की यह बात सुनकर गाँधीजी को हँसी आ गई। वे समझ गए कि अखबार पढ़ाने की यह युक्ति है लेकिन फिर सोचा कि इसका इतना अधिक आग्रह है, तो नाराज नहीं करना चाहिए। उन्होंने अखबार पढ़ा और सोमाली-लैंड में जो लड़ाई चल रही थी, उस विषय के जो समाचार छपे थे, उसे सुनाया। इससे आदमी बहुत खुश हुआ और तुरंत बाहर आकर छोटे बालकों की तरह हँस-हँसकर कहने लगा, "देखा, गाँधीजी ने अखबार पढ़ा। मैंने उन्हें ऐसे मनाया।"​

Answers

Answered by pratikbhambhi8
1

Answer:

hxhgygzu jshhavjnvsjbbjdbhhdknh hdbj

Answered by XxAmanShriwastavaXx0
1

Explanation:

वे समझ गए कि अखबार पढ़ाने की यह युक्ति है लेकिन फिर सोचा कि इसका इतना अधिक आग्रह है, तो नाराज नहीं करना चाहिए। उन्होंने अखबार पढ़ा और सोमाली-लैंड में जो लड़ाई चल रही थी, उस विषय के जो समाचार छपे थे, उसे सुनाया। इससे आदमी बहुत खुश हुआ और तुरंत बाहर आकर छोटे बालकों की तरह हँस-हँसकर कहने लगा, "देखा, गाँधीजी ने अखबार पढ़ा

Similar questions