निम्नलिखित वाक्यों में समुचित विराम-चिन्ह लगाइए और उत्तर-पुस्तिका में लिखिए–
1. रमेश ने सोहन को पुकारा सोहन ओ सोहन पर सोहन ने कोई ध्यान न दिया वह सोचता सोचता राम श्यामू और मोहन के खेतों के पार निकल गया
2. जो मित्र बुद्धिमानी की बात नहीं करते सहानुभूति के गुणों से रहित हैं कर्त्तव्य का बोध भी नहीं कराते ऐसे मित्रों का न होना ही भला है
3. सभी त्यौहार होली दीवाली ईद क्रिसमस मिलकर मनाओ
4. मैंने फिर संक्षेप में निवेदन किया देवी क्या आज्ञा है देवी ने क्षीण कंठ से कहा चलो
5. अरे मूर्ख तू समझता क्यों नहीं राजा ने क्रोध से कहा यह हमारे मान अपमान का प्रश्न है अतः सोच समझकर बोल
Answers
निम्नलिखित वाक्यों में समुचित विराम-चिन्ह इस प्रकार होंगे...
1. रमेश ने सोहन को पुकारा सोहन ओ सोहन पर सोहन ने कोई ध्यान न दिया वह सोचता सोचता राम श्यामू और मोहन के खेतों के पार निकल गया
➲ रमेश ने सोहन को पुकारा, सोहन ओ सोहन! पर सोहन ने कोई ध्यान न दिया। वह सोचता-सोचता राम, श्यामू और मोहन के खेतों के पार निकल गया।
2. जो मित्र बुद्धिमानी की बात नहीं करते सहानुभूति के गुणों से रहित हैं कर्त्तव्य का बोध भी नहीं कराते ऐसे मित्रों का न होना ही भला है
➲ जो मित्र बुद्धिमानी की बात नहीं करते, सहानुभूति के गुणों से रहित हैं, कर्त्तव्य का बोध भी नहीं कराते, ऐसे मित्रों का न होना ही भला है।
3. सभी त्यौहार होली दीवाली ईद क्रिसमस मिलकर मनाओ
➲ सभी त्यौहार होली, दीवाली, ईद, क्रिसमस मिलकर मनाओ।
4. मैंने फिर संक्षेप में निवेदन किया देवी क्या आज्ञा है देवी ने क्षीण कंठ से कहा चलो
➲ मैंने फिर संक्षेप में निवेदन किया, देवी क्या आज्ञा है? देवी ने क्षीण कंठ से कहा, चलो।
5. अरे मूर्ख तू समझता क्यों नहीं राजा ने क्रोध से कहा यह हमारे मान अपमान का प्रश्न है अतः सोच समझकर बोल
➲ अरे मूर्ख तू समझता क्यों नहीं? राजा ने क्रोध से कहा, यह हमारे मान-अपमान का प्रश्न है, अतः सोच समझकर बोल।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
1. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए_
1. मैं तो ठहर गया बोल तू कब ठहरेगा गौतम बुद्ध ने कहा
ii. उनसे कचहरी में मजिस्ट्रेट ने पूछा तुम्हारा क्या नाम है
in मजिस्ट्रेट ने आज्ञा दी इसे ले जाओ और पंद्रह बेंत लगाकर छोड दो
iv. बिसेसर कहाँ कहाँ दौड़े क्या क्या बचाए
लोग भागे हलवाहे हल बैल लेकर भागे चरवाहे गाय भेड लेकर भागे
vi. उन्होंने कहना आरंभ किया सलाम गुरुजी
https://brainly.in/question/14904358
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○