Hindi, asked by rarshreya75, 18 days ago

निम्नलिखित वाक्यों में सर्वनाम-सम्बन्धी अशुद्धियाँ हैं, उन्हें शुद्ध कर लिखिए
(क) वह लोग आ गये।
(ख) सुनिए, मैं तुम्हारा कृतज्ञ हूँ।
(ग) यह सब पुस्तकें उठा ले आओ।
(घ) सोचते-सोचते उसे ध्यान में आया।
(ङ) तब उन्हें यह भी समझ मैं आ जायेगा।
(च) इस सम्बन्ध में मेरा मत मैं पहले ही प्रकट कर चुका हूँ।​

Answers

Answered by aniruddhkumar9415
0

Answer:

1.वे लोग आ गए

2.सुनिए ,मैं आपका कृतज्ञ हूं

3.यह सब पुस्तक के उठा ले आओ

4.सोचते सोचते ,उन्हें ध्यान में आया

5.तब उन्हें ये भी समझ में आ जाएगा

6.इस संबंध में मैं मेरा मत पहले ही प्रकट कर चुका हूं

please make me brainliest

Similar questions