Hindi, asked by shivanshidwivedi41, 4 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में उचित समुच्चयबोधक चुनकर अव्यय भरिए -

यदि ,तो,और,कि,अन्यथा,नहीं तो,तथा,यद्यपि,तथापि,लेकिन,इसलिए,परन्तु।

(क)_____आपको मेरे साथ चलना है
______मेरे घर आ जाना।
(ख) वह परोपकारी है_______
सब उसका आदर करते हैं।
(ग) यतिन को पढ़ना भी अच्छा लगता है_________खेलना भी।
(घ) बुरे मित्रों की संगति छोड़ दो______पछताना पड़ेगा।
(ड) नेहा ________स्नेहा बाज़ार गई हैं।
(च) तुम यह काम कर रहे हो______मैं जाऊँ।
(छ)_______वह बुद्धिमानी है_______आलसी होने के कारण परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नहीं करता।​

Answers

Answered by BrainlyArnab
1
  1. यदि आपको मेरे साथ चलना है तो मेरे घर जाना
  2. वह परोपकारी है इसलिए सब उसका आदर करते हैं
  3. यतिन को पढ़ना भी अच्छा आता है और खेलना भी।
  4. बुरे मित्रों की संगति छोड़ दो अन्यथा पछताना पड़ेगा
  5. नेहा तथा स्नेहा बाजार गई हैं
  6. तुम यह काम कर रहे हो कि मैं जाऊं
  7. यद्यपि वह बुद्धिमानी है परंतु आलसी होने के कारण परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नहीं करता।

आशा है इससे सहायता मिलेगी।

Answered by RajendraSancheti2
0

Answer:

(क) यदि

तो

(ख) इसलिए

(ग)तथा

(घ) अन्यथा

(ड) और

(च) तो

(छ) यद्यपि, परंतु

Similar questions