Hindi, asked by neginikita882, 8 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाकर उन्हें पुनः लिखिए-
1. धूल धूलि, धूली-धूरि आदि की व्यंजनाएँ अलग अलग हैं |
1x22=
2. तुमने मेरी आर्थिक सीमाओं की बैंजनी चट्टान देख ली, तुम मेरी काफ़ी मिट्टी खोद चुके |
3. पिता जी की तसवीर की ओर इशारा करते हुए उसने कहा दोपहर को दिए थे न"
4. मैं यासुकी चान को अपने पेड़ पर चढ़ने देने वाली हूँ उसने बताया
5. इसी समय मुरलीवाले का क्षीण स्वर दूसरी निकट की गली से सुनाई पड़ा बच्चों को बहलानेवाला मुरलियावाला
6. तुमने इतनी बड़ी जोखिम क्यों ली बचेंद्री
7. दोनों ही स्थितियाँ प्रकाश के वर्ण रंग में बदलाव लाती हैं
8. कभी कभी अपना परिचय उनके पीर बावर्ची भिश्ती खर के रूप में देने में वे गौरव का अनुभव किया करते थे
9. हाय अभागी बेटी तुझ तक
कैसे पहुँच सके यह अब
10. फातिमा का कहना है बेशक यह मामला केवल आर्थिक नहीं है​

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

(ख) सभी नारे लगाने लगे महात्मा गांधी की जय

(ग) जाओ इन्हें इनका घर दिखा दो

(घ) नेताजी ने कहा तुम मुझे खून दो मै तुम्हें आजादी दूँगा

(ड़़) वह योग्य सुशील मिलनसार है परंतु थोड़ा सनकी है

Similar questions