Hindi, asked by sharadarya1234, 2 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम चिह्न लगाइए-
(क) अरे वह कोई अनजान आदमी नहीं है।
(ख) तुम्हारे पास मेरा कौन-सा बलला है।
(ग) अमेरीका को स्वतंत्रता कैसे मिली
(घ) परिश्रम करो सफलता अवश्य मिलेगी
(ङ) मेरे दादा जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एल०एल०बी किया है
(च) पत्नी ने कहा स्वामी मुझे नींद नहीं आ रही है
(छ) मराठों का सेनापति इब्राहिम गार्दी बंदी हुआ
(ज) अध्यापक ने कहा बच्चों इधर उधर मत देखो
(झ) वीर बिस्मिल ने नारा लगाया मैं ब्रिटिश साम्राज्य का विनाश चाहता हूँ
(ब) मेरी सभी उत्तर बिलकुल ठीक है
अलंकार हिंदी व्याकरण-8​

Answers

Answered by Namrata3105
3

Answer:

अरे, वह कोई आनजान आदमी नाहीं है ?

Answered by jagruti6551
26

Answer:

(क) अरे ,वह कोई अनजान आदमी नहीं है।

(ख) तुम्हारे पास मेरा कौन-सा बलला है?

(ग) अमेरीका को स्वतंत्रता कैसे मिली?

(घ) परिश्रम करो सफलता अवश्य मिलेगी।

(ङ) मेरे दादा जी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से एल०एल०बी किया है।

(च) पत्नी ने कहा,"स्वामी मुझे नींद नहीं आ रही है।"

(छ) मराठों का सेनापति इब्राहिम गार्दी बंदी हुआ ।

(ज) अध्यापक ने कहा,"बच्चों इधर उधर मत देखो।"

(झ) वीर बिस्मिल ने नारा लगाया,"मैं ब्रिटिश साम्राज्य का विनाश चाहता हूँ।"

(ब) मेरी सभी उत्तर बिलकुल ठीक है।

Similar questions