निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिहन लगाइए-
(i) राजू ज़ोर से चिल्लाया बचो
(ii) सभी एक साथ चिल्ला उठे हम भी चलेंगे हम भी चलेंगे
(iii) अरे कहो तुम कब आए यदि तुम न आते तो मुझे बुरा लगता
(iv) अपरा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की महान कृति है
(v) अरे उसे कम न समझो उसने एम ए किया है
(vi) मैंने अखबार में पढ़ा पुलिस के पहुँचते पहुँचते भीड़ छंट गई थी
Attachments:
Answers
Answered by
3
Answer:
(1) राजू ज़ोर से चिल्लाया। बचो।
(2) सभी एक साथ चिल्ला उठे। हम भी चलेंगे। हम भी चलेंगे।
(3) अरे कहो तुम कब आए। यदि तुम न आते तो मुझे बुरा लगता।
(4)अप्रा सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की महान कृति है।
(5) अरे उसे काम न समझो। उसने एम्म ए किया है।
(6) मैंने अखबार में पड़ा। पुलिस के पहुंचते पहुंचते भीड़ छंट गई थी।
Similar questions