१. निम्नलिखित वाक्यों में उचित विशेषण लिखकर वाक्य पूरे कीजिए । ( १ ) ___________जनवरी को गणतंत्र दिवस कहते हैं ।
( २ ) उसे भी ______अंगूर खाने दीजिए ।
( ३ ) ______गाय का दूध बहुत अच्छा होता है ।
( ४ ) पपीता पक जाने पर________ रंग का होता है ।
( ५ ) तिरुपति में हिंदुओं का __________मंदिर है l
( 6 ) रवि की _____बहन पाँचवीं कक्षा में पढ़ती है ।
( 7 ) बाज़ार में _____भीड़ रहती है ।
( 8 ) यह पपीता बड़ा _____होता है ।
( 9 ) कोयल _____होती है ।
( 10 ) इस फूल का रंग _____हे।
( 11 ) पुस्तक हमारा _____मित्र है ।
( 12 ) ______छात्र हमेशा अध्यापक की आज्ञा मानते हैं ।
( 13 ) दरवाज़े पर ______फूल हैं ।
( 14 ) हमें _______धर्मों के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए ।
( 15 ) वह सुंदर साड़ी ____रंग की है ।
( 16 ) मैंने उसे _____बार समझाया ।
( 17 ) हमारी पाठशाला में____ विद्यार्थी हैं ।
( 18 ) गिलास में _____पानी है ।
( 19 ) हमारे बगीचे में बहुत____ फूल है ।
( 20 )______ बच्चे कक्षा के बाहर खड़े हैं ।
Answers
Answered by
2
1. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कहते हैं।
2. उसे भी मीठे अंगूर खाने दीजिए।
3.काली गाय का दूध बहुत अच्छा होता है।
4. पपीता पक जाने पर पीले रंग का होता है।
5. तिरुपति में हिंदुओं का सुंदर मंदिर है।
6. रवि की छोटी बहन पांचवी कक्षा में पढ़ती है।
7. बाजार में बहुत भीड़ रहती है ।
8. यह पपीता बड़ा मीठा होता है।
9. कोयल काली होती है।
10. इस फूल का रंग लाल है।
11. पुस्तक हमारी अच्छी मित्र है।
12. सभी छात्र हमेशा अध्यापक की बात मानते हैं।
13. दरवाजे पर पीला फूल है ।
14.हमे सभी धर्मों के प्रति आदर का भाव रखना चाहिए।
15. वह सुंदर साड़ी काले रंग की है।
16. मैंने उसे बहुत बार समझाया।
17. हमारी पाठशाला में अधिक विद्यार्थी हैं।
18. गिलास में बहुत पानी है।
19. अरे बगीचे में बहुत सुंदर फूल है।
20. सभी बच्चे कक्षा के बाहर खड़े हैं।
Similar questions