निम्नलिखित वाक्यों में उपयुक्त विराम चिन्ह लगाइए
1. माँ ने कहा सरल सहज और सादा जीवन हमें प्रकृति से जोड़ता है
2. कठिन परिश्रम करो परीक्षा निकट है
3. बच्चों शान्तिपूर्वक बैठो।
Answers
Answer:
1. माँ ने कहा, "सरल, सहज और सादा जीवन हमें प्रकृति से जोड़ता है"|
2. कठिन परिश्रम करो - परीक्षा निकट है|
3. बच्चों! शान्तिपूर्वक बैठो।
Explanation:
हिंदी भाषा में प्रयोग होने वाले विराम चिन्ह का बहुत ज्यादा महत्त्व है । किसी भी भाषा में विराम चिन्ह के गलत स्थान पर लगने से पूरे ही वाक्य का कुछ और ही अर्थ निकल कर आ जाता है । इसलिए भाषा में चिन्हों के सही स्थान में प्रयोग होना आवश्यक हो जाता है । विराम का अर्थ है “रुकना या ठहरना” किसी भी वाक्य को लिखते या बोलते समय बीच में कुछ पल का ठहराव आता है यही ठहराव या रुकना उस वाक्य को स्पष्ट, अर्थवान, भावपूर्ण बनाती है । लिखित भाषा में वाक्य प्रयोग के समय कुछ चिन्हों का प्रयोग किया जाता है वाक्य में कुछ पल के ठहराव के लिए प्रयुक्त होने वाले चिन्ह को विराम चिन्ह कहा जाता है ।
1. माँ ने कहा, "सरल, सहज और सादा जीवन हमें प्रकृति से जोड़ता है"|
2. कठिन परिश्रम करो - परीक्षा निकट है|
3. बच्चों! शान्तिपूर्वक बैठो।
For more similar reference:
https://brainly.in/question/17654893
https://brainly.in/question/11602315
#SPJ1