Hindi, asked by itsanjalisingh321, 11 months ago

निम्नलिखित वाक्य में वाच्य पहचान कर भेज बताइए
1. अर्जुन में चिड़िया की आंख पर निशाना लगाया
2. शिष्यों ने गुरुजन के पैर छुए
3. मुझसे बोझ उठाया नहीं जाता
4. आज कक्षा में नया पाठ पढ़ाया गया 5.राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन किया गया
6. हमें विद्यालय में टेलिस्कोप से मंगल ग्रह दिखाया

Answers

Answered by bhatiamona
14

निम्नलिखित वाक्य में वाच्य पहचान कर भेज बताइए

1. अर्जुन में चिड़िया की आंख पर निशाना लगाया : कर्तृवाच्य

2. शिष्यों ने गुरुजन के पैर छुए : कर्तृवाच्य

‘कर्तवाच्य’: किसी वाक्य में वाच्य का वह रूप जिसमें जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के अनुसार होते हैं उन्हें ‘कर्तवाच्य’ कहते हैं।

3. मुझसे बोझ उठाया नहीं जाता : भाववाच्य  

भाववाच्य’ में भावों की प्रधानता होती है और इसमें ना तो कर्ता की प्रधानता होती है, और ना ही कर्म बल्क अकर्मक क्रिया का प्रयोग होकर भाव ही प्रधान होता है।"

4. आज कक्षा में नया पाठ पढ़ाया गया: कर्तृवाच्य

5.राष्ट्रपति द्वारा उद्घाटन किया गया :कर्मवाच्य

‘कर्मवाच्य’: वाच्य का वह रूप जिसमें लिंग एवं वचन कर्ता के ना अनुसार ना होकर कर्म के अनुसार हो उन्हें ‘कर्मवाच्य’ कहते हैं।

6. हमें विद्यालय में टेलिस्कोप से मंगल ग्रह दिखाया :कर्तृवाच्य

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/12884842

निर्देशानुसार वाच्य परिवर्तन कीजिए

1.अनेक पाठकों ने पुस्तक की सराहना की। (कर्मवाच्य में बदलिए)

Similar questions