Hindi, asked by bhuyabhavishya, 6 months ago

निम्नलिखित वाक्य में विराम चिन्ह लगाकर वाक्य लिखिए तुम्हारे दाने कहां है​

Answers

Answered by varun200406
19

Answer:

"तुम्हारे दाने कहाँ हैं?"

Answered by bhatiamona
1

निम्नलिखित वाक्य में विराम चिन्ह लगाकर वाक्य लिखिए। तुम्हारे दाने कहां है​

तुम्हारे दाने कहां है

सही वाक्य : तुम्हारे दाने कहाँ हैं?

क्योंकि यह वाक्य एक प्रश्नवाचक वाक्य है, इसमे कोई प्रश्न पूछा जा रहा है इसलिये इसमें अंत में प्रश्नवाचक विराम चिन्ह प्रयुक्त होगा।

व्याख्या :

वाक्य को शुद्ध रूप में लिखते समय कर्ता और क्रिया के लिंग और वचन की समानता का ध्यान रखना पड़ता है। कर्ता के लिंग के अनुसार ही क्रिया का लिंग निर्धारित होता है।

इसके अलावा मात्रा, योजक चिन्ह, अनुनासिक, अनुसार, अल्पविराम, पूर्णविराम आदि का उचित स्थान पर प्रयोग का ध्यान रखना पड़ता है।

Similar questions