Hindi, asked by SonaBhardwaj, 6 months ago

निम्नलिखित वाक्यों में विशेषण शब्द रेखांकित कर उसका भेद लिखिए ( 1) मेरी मां बाजार गई है​

Answers

Answered by shishir303
4

‘मेरी माँ बाजार गई है।’ इस वाक्य में विशेषण और उसका भेद इस प्रकार होगा...

मेरी माँ बाजार गई है।

विशेषण ➲ मेरी

विशेषण का भेद  ➲ सार्वनामिक विशेषण

विशेष्य ➲ माँ

✎... सार्वनामिक विशेषण वे विशेषण होते हैं, जो सर्वनाम के रूप में किसी संज्ञा शब्द के पहले लगते हैं, और उस संज्ञा शब्द की विशेषता बताते हैं। दिए गए वाक्य में ‘मेरी’ एक सर्वनाम शब्द है, जो ‘माँ’ संज्ञा शब्द की विशेषता बता रहा है। इसलिये यह ‘सार्वनामिक विशेषण’ का रूप होगा।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कुछ और जानें —▼

शब्द भेद लिखो - बापू की हिंदी (अच्छी )नहीं थी।  

https://brainly.in/question/22624065

अध्ययन का विशेषण।

https://brainly.in/question/8273012  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by XxBrainlyMasterxX
1

● मेरी मां बाजार गई है यह सार्वनामिक विशेषण है .

Similar questions