निम्नलिखित वाक्यों से आश्रित उपवाक्य के भेद बताओ
(संज्ञा आश्रित/ विशेषण आश्रित/ क्रिया विशेषण आश्रित)
जो पैसे मुझे मिले थे, वह खर्च हो गए।
शिक्षक चाहते हैं कि उनके शिष्य अच्छे बने |
जिसको किताब चाहिए थी, वह घर गया।
तुम जिसे लाए हो, वह कल भी आया था।
जब पानी बरस रहा था तब मैं घर के भीतर था।
उधर आगे रास्ता बंद है जिधर तुम जा रहे हो।
वह उसी प्रकार खेलता है जैसा उसके कोच सिखाते हैं।
यदि मैंने पढ़ा होता तो अवश्य उत्तीर्ण हो गया होता।
गाँधी जी ने कहा कि सदा सत्य बोलो।
यदि बोलना नहीं आता तो चुप रहना चाहिए।
मोहन ने कहा कि वह कल दिल्ली जाएगा।
Answers
दिए गए वाक्यों के आश्रित उपवाक्य के भेद इस प्रकार होंगे...
जो पैसे मुझे मिले थे, वह खर्च हो गए।
➲ विशेषण आश्रित उपवाक्य
शिक्षक चाहते हैं कि उनके शिष्य अच्छे बने |
➲ संज्ञा आश्रित उपवाक्य
जिसको किताब चाहिए थी, वह घर गया।
➲ क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य
तुम जिसे लाए हो, वह कल भी आया था।
➲ विशेषण आश्रित उपवाक्य
जब पानी बरस रहा था तब मैं घर के भीतर था।
➲ क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य
उधर आगे रास्ता बंद है जिधर तुम जा रहे हो।
➲ क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य
वह उसी प्रकार खेलता है जैसा उसके कोच सिखाते हैं।
➲ विशेषण आश्रित उपवाक्य
यदि मैंने पढ़ा होता तो अवश्य उत्तीर्ण हो गया होता।
➲ क्रिया विशेषण उपवाक्य
गाँधी जी ने कहा कि सदा सत्य बोलो।
➲ संज्ञा आश्रित उपवाक्य
यदि बोलना नहीं आता तो चुप रहना चाहिए।
➲ क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य
मोहन ने कहा कि वह कल दिल्ली जाएगा।
➲ संज्ञा आश्रित उपवाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○