निम्नलिखित वाक्यों से संयुक्त वाक्य पहचानिए।
सुषमा पढ़ रही है इसलिए शोर मत करो।
जो कल मेरे घर आया था वह मेरा अभिन्न मित्र है।
सूर्योदय होने पर सभी ओर चहल-पहल होने लगी
रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें।
Answers
सही उत्तर है...
➲ सुषमा पढ़ रही है इसलिए शोर मत करो।
✎... ‘सुषमा पढ़ रही है इसलिए शोर मत करो’ ये वाक्य एक संयुक्त वाक्य हैं, क्योंकि उसमें ‘इसलिए’ योजक का प्रयोग हुआ है। सयुंक्त वाक्य में दो प्रधान वाक्य होते हैं, जो ‘और’, ‘तथा’, ‘एवं’, ‘व’, ‘अतः’, ‘फिर’, ‘भी’, ‘तो’, ‘नहीं’, ‘तो’, ‘किन्तु’, ‘परन्तु’, ‘लेकिन’, ‘पर’ आदि योजकों द्वारा जुड़े होते हैं।
शेष तीनों वाक्य में...
जो कल मेरे घर आया था वह मेरा अभिन्न मित्र है। मिश्र वाक्य है।
सूर्योदय होने पर सभी ओर चहल-पहल होने लगी। सरल वाक्य है।
रूपा चाहती है कि वह नौकरी करें। मिश्र वाक्य है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
अब मुझे अपने किए पर पछतावा हुआ l इस वाक्य का प्रकार पहचानकर लिखिए?
संयुक्त वाक्य
मिश्र वाक्य
सरल वाक्य
https://brainly.in/question/25963632
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○