निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए-
जो जान-पहचान का हो
जिसकी वांछा (इच्छा) न हो
अबोध शिशु की अवस्था
जहाँ छात्र-छात्राएँ निवास करें
सुबह का नाश्ता
जिसका रंग सोने जैसा सुनहरा हो
4. 'इत' और 'ईय' प्रत्यय शब्दांश जोड़कर प्रत्येक से पाँच-पाँचShishu ki avastha ke liye ek Shabd ka Uttar den
Answers
प्रश्न में दिये गये वाक्यांशों के लिये एक शब्द....
जो जान-पहचान का हो
— परिचित
जिसकी वांछा (इच्छा) न हो
— अवांछित
अबोध शिशु की अवस्था
— शैशवावस्था
जहाँ छात्र-छात्राएँ निवास करें
— छात्रावास
सुबह का नाश्ता
— कलेवा
जिसका रंग सोने जैसा सुनहरा हो
— स्वर्णिम
उपरोक्त शब्दों से उनके अंत में ‘इत’ और ‘ईय’ प्रत्यय लगाकर पाँच-पाँच शब्द बनना संभव नही है।
जो जान-पहचान का हो-------परिचित
जिसकी वांछा (इच्छा) न हो --------अवांछनीय
अबोध शिशु की अवस्था-------शैशवावस्था
जहाँ छात्र-छात्राएँ निवास करें----- छात्रावास
सुबह का नाश्ता------------- कलेवा
जिसका रंग सोने जैसा सुनहरा हो------------ सुनहरी,स्वर्णिम
( कुछ अन्य शब्द देखिये - फेक कर चलाया जाने वाला हथियार - अस्त्र
पकड़ कर चलाया जाने वाला हथियार - शस्त्र
बारिश की कमी - अनावृष्टि
वर्षा की अधिकता होना - अतिवृष्टि
तत्काल कविता करनेवाला कवि - आशुकवि
उपकार को न मानने वाला - कृतघ्न
उपकार को मानने वाला - कृतज्ञ )
'इत' प्रत्यय जोड़कर पाँच शब्द ---1) हर्षित2)पीड़ीत 3)सुरक्षित 4)आल्हादित 5) मर्यादित |( कुछ अन्य शब्द देखिये -- आरक्षण - आरक्षित , संरक्षण - संरक्षित इत्यादि )
"ईय" प्रत्यय जोड़कर पाँच शब्द -------1)उल्लेखनीय 2)वंदनीय 3) पूजनीय 4) दर्शनीय 5) अनुकरणीय | ( कुछ अन्य शब्द देखिये -- आदरणीय , दंडनीय इत्यादि )