Hindi, asked by savinagoyal654, 1 year ago

| निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए-
। (क) जो सबके साथ समान व्यवहार करे
(ख) अच्छे चरित्र वाला
(ग) जो अपने पैरों पर खड़ा हो
(घ) किसी वस्तु का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन करना
(ङ) जो कड़वा बोलता हो।​

Answers

Answered by shobhitkumar16
42

Answer:

  • 1.answer is सम्व्यवहारिक
  • 2.answer is सच्चरित्र
  • 3.answer is आत्मनिर्भर
  • 4.answer is i don't no
  • 5.answer is कटुभाषी
  • please mark me brainliest
Answered by Priatouri
39

हिंदी व्याकरण में, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द का उपयोग भाषा की सुदृढ़ता, भावों की गम्भीरता और चुस्त शैली के लिए आवश्यक है इन शब्दों के उपयोग से लेखक किसी भी विस्तृत बात को बहुत काम शब्दों में सरलता  से काम शब्दों में समझा सकता हैं इन शब्दों का प्रयोग भाषा को प्रभावशाली एवं आकर्षक बनता हैं निम्नलिखित वाक्यों के लिए एक शब्द इस प्रकार हैं:  

जो सबके साथ समान व्यवहार करे = संव्यवहरिक  

अच्छे चरित्र वाला =  सच्चरित्र

जो अपने पैरों पर खड़ा हो = आत्मनिर्भर  

किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना = अतिशयोक्ति

जो कड़वा बोलता हो = कटुभाषी

Similar questions