Hindi, asked by arhamsingla1537, 7 months ago

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए सही विकल्प चुनिए।- जो मोह ना करता हो।

Answers

Answered by franktheruler
1

निम्नलिखित वाक्यांश के लिए एक शब्द :

जो मोह ना करता हो - निर्मोही

  • वाक्यांश के लिए एक शब्द , परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण होते है।
  • इस प्रकार के प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है।
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द व मुहावरे विशेषत कहानियों में प्रयुक्त किए जाते है जिनसे रचना अति प्रभावशाली लगती है।
  • वाक्यांश के लिए एक शब्द के प्रयोग से कम शब्दो में महत्वपूर्ण बात का अर्थ स्पष्ट हो जाता है।
  • जब भी किसी रचना में हम वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग करते है हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि उस एक शब्द में पूरे वाक्यांश का सार हो व उसका अर्थ मूल अर्थ से अलग न हो।
  • उदाहरण : रवि के पिता स्कूल में पढ़ाते है। इस वाक्य में वाक्यांश के लिए एक शब्द का प्रयोग करते हुए हैं वाक्य इस प्रकार लिख सकते है :

रवि के पिता शिक्षक है।

#SPJ1

Similar questions