Hindi, asked by pardeepsinghsa68, 6 months ago

निम्नलिखित विकल्पों में से 'पश्चाताप' शब्द का अर्थ कौन-सा होगा?

क) पछ्तावा

ख) दुःखी होना

ग) प्रसन्न होना

घ) फल भोगना

Answers

Answered by rohitkumargupta
1

HELLO DEAR,

निम्नलिखित विकल्पों में से 'पश्चाताप' शब्द का अर्थ है

क) पछ्तावा

ख) दुःखी होना

किसी भी अनुचित कार्य करने के बाद जो उस से हानि होती है तो हमारे मन में एक भाव उठता है जिसे हम पश्चाताप, पछताना या दु:खी होना कहते हैं। अपनी गलानी का एहसास होने पर मन में होने वाला दुख पशुता ख्याल आता है।

I HOPE IT'S HELP YOU DEAR,

THANKS.

Answered by bhatiamona
1

निम्नलिखित विकल्पों में से 'पश्चाताप' शब्द का अर्थ कौन-सा होगा?

इसका सही जबाव है:

क) पछ्तावा

पश्चाताप का अर्थ होता है जब कोई कार्य हो जाता है हम उस कार्य को पूरा नहीं कर पाते है और हमें हानी का सामना करना पड़ता है| हमें बाद में बहुत पछ्तावा होता है|

पछ्तावा शब्द एक कहावत है :

अब पछताये होत क्या जब चिड़िया चुग गई खेत  : इसका अर्थ - समय बीत जाने पर प्रयास करने या पछतावा करने का कोई लाभ नहीं होता है।

Similar questions