Hindi, asked by danis1914, 11 months ago

निम्नलिखित विशिष्ट शब्दो के अर्थ स्पष्ट कीजिए?
1 बिटकॅआइन
2 ई-वालेट
3 गुरुत्वाकर्षण 4 वायुमंडल 5 भूगर्भशाश्तर

Answers

Answered by komal2810
3

heya

here is the answer

1.) बिटकॉइन एक वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा है, आभासी मतलब कि अन्य मुद्रा की तरह इसका कोई भौतिक स्वरुप नहीं है यह एक डिजिटल करेंसी है।

2.) ई-वॉलेट एक डिजिटल बटुआ हैं. जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक ट्राजेंक्शन करने के लिए किया जाता हैं. जिसमें ऑनलाईन खरीदारी, बिल भुगतान, रिचार्ज, टिकट बुकिंग, मनी ट्रांसफर शामिल हैं.

3.) दो कणों के बीच कार्य करनेवाला आकर्षण बल उन कणों की संहतियों के गुणनफल का (प्रत्यक्ष) समानुपाती तथा उनके बीच की दूरी के वर्ग का व्युत्क्रमानुपाती होता है। कणों के बीच कार्य करनेवाले पारस्परिक आकर्षण को गुरुत्वाकर्षण तथा उससे उत्पन्न बल को गुरुत्वाकर्षण बल कहा जाता है।

4.) पृथ्वी को घेरती हुई जितने स्थान में वायु रहती है उसे वायुमंडल कहते हैं। वायुमंडल के अतिरिक्त पृथ्वी का स्थलमंडल ठोस पदार्थों से बना और जलमंडल जल से बना हैं।

5.) भूगर्भशाश्तर में पृथ्वी की आदिम अवस्था से लेकर अब तक का एक प्रकार का इतिहास होता है जो कई युगों में विभक्त होता है और जिनमें से प्रत्येक युग की कुछ विशेषताओं का विवेचन होता है ।

asha karti hun aapko uttar pasand aaye

kripya brainlist chunne ka kasht krein

Answered by makwanajitu1581
0

Answer:

tell me in English I don't know this language

Similar questions