Hindi, asked by jyotikiranpatilgmail, 4 months ago

निम्नलिखित विशेषण शब्दों के लिए विशेषण लिखिए मजेदार bhai answer do bhai​

Answers

Answered by Itzcloudy02
1

Answer:

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही-

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही-कैसा आदमी? – अच्छा/बुरा

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही-कैसा आदमी? – अच्छा/बुराविशेषण न सिर्फ विशेषता बताता है; बल्कि वह अपने विशेष्य की संख्या और परिमाण (मात्रा) भी बताता है।

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही-कैसा आदमी? – अच्छा/बुराविशेषण न सिर्फ विशेषता बताता है; बल्कि वह अपने विशेष्य की संख्या और परिमाण (मात्रा) भी बताता है।जैसे-

“जो शब्द संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता अथवा हीनता बताए, ‘विशेषण’ कहलाता है और वह संज्ञा या सर्वनाम ‘विशेष्य’ के नाम से जाना जाता है।”नीचे लिखे वाक्यों को देखें-अच्छा आदमी सभी जगह सम्मान पाता है।बुरे आदमी को अपमानित होना पड़ता है।उक्त उदाहरणों में ‘अच्छा’ और ‘बुरा’ विशेषण एवं ‘आदमी’ विशेष्य हैं। विशेषण हमारी जिज्ञासाओं का शमन (समाधान) भी करता है। उक्त उदाहण में ही-कैसा आदमी? – अच्छा/बुराविशेषण न सिर्फ विशेषता बताता है; बल्कि वह अपने विशेष्य की संख्या और परिमाण (मात्रा) भी बताता है।जैसे-पाँच लड़के गेंद खेल रहे हैं। (संख्याबोधक)

Explanation:

Hope itz helps u no spam plz

Answered by pandasoumitra2011
0

Answer:

hope it helps you to please mark me brainlies t

1000

Attachments:
Similar questions