Hindi, asked by pateldhiraj220306, 21 days ago

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर टिप्पणी लिखिए आकाशवाणी​

Answers

Answered by Anonymous
16

आकाशवाणी अथवा रेडियो आधुनिक विज्ञान की एक ऐसी देन है, जिस ने सामने आकर आधुनि न् मानव-समाज को सर्वाधिक प्रभावित एवं आकर्षित किया था । यह एक प्रकार का ऐसा ‘ श्रधा माध्यम है कि जो कई तरह की जानकारियाँ, शिक्षाएँ समाचार आदि देने के साथ-साथ घर बैठे-बैठे अनेक तरह से हमारा मनोरंजन भी किया करता है । आज यद्यपि श्रव्य के साथ दृश्य माध्यम भी जुड़ कर वही सब और भी प्रभावशाली रूप एवं ढंग से करने लगा है, फिर भी इसका महत्त्व किसी तरह से कम नहीं हुआ है । महानगर, नगर, करा, गाँव सभी जगह इसाष्ठा प्रयोग बदस्तुर जारी है । इसकी लोकप्रियता में भी अभी तक किसी तरह की कमी नहीं आई है । रेडियो या आकाशवाणी का आविष्कार इटली के मार्कोनी नामक एक वैज्ञानिक ने किया था । मार्कोनी ने शान्त जल में पत्थर का टुकड़ा फेंकने से उत्पन्न लहरों से प्रेरणा पा कर यह प्रयोग द्वारा. जाँचा और प्रमाणित किया कि उस तरह कि लहरें मनुष्यों के मुख से निकलने वाली ध्वनियों ‘ में भी हुआ करती हैं । वे वायुमण्डल या अन्तरिक्ष में सरोवर-जल में बनी लहरों के समान ही संचरित होती रहा करती हैं ।

Similar questions