निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 250 - 300 शब्दों में निबंध लिखिए ।
(1) देश की प्रगति में विज्ञान का योगदान
(2) आधुनिक शिक्षण प्रणाली और विदयार्थी
(3) घायल चिड़िया की आत्मकथा
(4) यदि मैं प्रधानमंत्री होता
Answers
■■यदि मैं प्रधानमंत्री होता,....!!!■■
यदि मैं प्रधानमंत्री होता तो, मैं अपने देश के विकास के लिए आवश्यक सभी चीजें करता। मैं अपने देश की भलाई के लिए सख्त कानून बनाता।
मैं चोरों, गुंडों, देश में अशांतता फैलानेवाले लोगों और अन्य अपराधियों को कठोर दंड देने की पूरी कोशिश करता। मैं देश में काम करने वाले भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करता।
मैं महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर अधिक ध्यान देता। मैं गरीब और जरूरतमंद बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए प्रबंध करता। मैं जातिवाद,लैंगिक असामानता,आतंकवाद,भ्रष्टाचार को खत्म करने की पूरी कोशिश करता।
अगर मैं प्रधानमंत्री होता तो मैं चाहूँआ कि पूरे विश्व में मेरा देश हर क्षेत्र में आगे रहे और इसके लिए मैं लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराता।
Answer:
निम्नलिखित विषय पर लगभग 250 शब्दों में संक्षिप्त लेख लिखिए।
"आज के प्रदूषित वातावरण एवं व्यस्तता भरे मानव जीवन में व्यायाम का बहुत महत्व है। इसीलिए प्राप्त होते ही गरीब-अमीर, स्त्री-पुरुष सभी पाकों बगीचों, और मैदानों में व्यायाम करते नजर आते हैं।" इस कथन को ध्यान में रखकर व्यायाम के लाभों का