Hindi, asked by ashwinipandey1904, 3 months ago

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर १०० शब्दों में निबंध लिखिए:
१.मोबाइल फोन-लाभ-हानी।
२.मेरी रेलयात्रा।​

Answers

Answered by pathaksubhi31
3

Answer:

मोबाइल फोन से लाभ एवं हानि

लाभ - मोबाइल फोन से हमे बहुत सारी लाभ हैं। मोबाइल संचार के प्रमुख साधनों में से एक है। हम इसके बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं। मोबाइल के कारण हम किसी से भी आसानी से बात कर सकते हैं। मोबाइल हमारा समय और ऊर्जा दोनों बचाती है। आजकल मोबाइल सिर्फ बात करने तक ही सीमित नहीं है। मोबाइल से हमलोग बहुत कुछ और भी कर सकते हैं। जैसे समान खरीदना, नौकरी करना आदि। हम मोबाइल के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं। मोबाइल की बहुत सारी उपयोगिता आएं हैं। आजकल मोबाइल के जरिए विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं। मोबाइल के कारण ही हम दुनिया के किसी भी शिक्षक के संपर्क में आ सकते हैं।

हानि - जैसे मोबाइल की बहुत सारे लाभ हैं उसी प्रकार मोबाइल से बहुत हानि भी होती है। आजकल लोग मोबाइल में दिनभर लगे रहते हैं जिससे हमारे ध्यान करने की क्षमता घट रही है। मोबाइल के कारण हम आलसी होते जा रहे हैं। हमारी आंखें समय से पहले ही खराब हो जा रही है। मोबाइल के कारण हमारी शारीरिक क्षमता कम होते जा रही है। मोबाइल से बहुत ही हानिकारक गिरने निकलती हैं जो हमारी शारीरिक विकास को प्रभावित करती है।

Similar questions