Hindi, asked by shivam27109918, 1 month ago

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर लगभग 80-100 शब्दों में आत्मकथा लिखिए | (क) जादूगर की आत्मकथा​

Answers

Answered by vanshitachauhan64789
3

एक जादूगर को सड़क किनारे या बाजार के अधिक भीड़भाड़ वाले स्थलों पर देखा जा सकता हैं. ये मेले के आयोजनों का लाभ भी उठाते हैं. पायजामा ढीला कुर्ता और एक चद्दर इनकी वेशभूषा को दर्शाते हैं. अमूमन जादूगर के खेल के अधिक शौकीन बच्चें होते हैं स्कूलों के पास यह अपनी प्रदर्शनी लगाकर तरह तरह के जादू दिखाता हैं.जादूगर हमारी तरह ही आम इंसान होता हैं जिसके हाथ की सफाई के कारण वह विभिन्न तरह के छोटे छोटे खेल दिखाता हैं, वह जादू की छड़ी यानी एक छोटी सी लकड़ी के टुकड़े की मदद से सभी कार्य करता हैं. यह व्यक्ति उन जादू टोने करने वाले तांत्रिकों से अलग होता हैं जिसकें पास ब्लेक मैजिक जैसी कोई वस्तु नहीं होती हैं यह केवल खेल दिखाकर अपनी आजीविका कमाता हैंएक जादूगर अपनी जादू की छड़ी के माध्यम से कबूतर , तोता , सांप , बिच्छू एवं ताश के माध्यम से जादू दिखाता है । एक जादूगर लोगों को उनके पसंद का जादू दिखा कर हंसाता है । जादूगर हमारी ही तरह एक आम इंसान होता है । जादूगर जब सर्कस में या किसी चौराहे पर जादू दिखाता है तब वह जादूगर रंग बिरंगे कपड़े पहनता है ।

hope this helps you

Answered by parthkaushik792001
4

Answer:

ittni jldi leave why

Explanation:

hope you understands the answer of

Similar questions