Hindi, asked by naitikagrawal2048, 1 month ago

निम्नलिखित विषयों में से किसी एक विषय पर 150 से 250 शब्दों में अपने विचार व्यक्त कीजिए .
1.अपने अब तक कई ऐतिहासिक स्थानों की यात्रा की होगी किसी एक यात्रा का वर्णन कीजिए
pls send it fast it's urgent pls. ​

Answers

Answered by shivasinghmohan629
0

Answer:

Explanation:

हमारे विद्यालय से हमें एक ऐतिहासिक यात्रा पर ले जाया गया। हम सब बच्चे एक बस में सवार हो दिल्ली के लाल किला स्थल पर पहुंचे। लाल किले में प्रवेश के साथ हम लोगों ने सबके लिए टिकटे ली। इमारत में प्रवेश से पहले हमारी जांच की गई। जैसे ही हमने किले के अंदर प्रवेश किया हम एक रास्ते से होकर गुजरे यह एक सड़क थी जिसे मीना बाजार के नाम से जाना जाता है।

मीना बाजार में कई तरह के खिलौने, स्त्रियों के गहने, धूप के चश्मे, टोपी, कंगन आदि बिक रहे थे। हमने आगे जाकर वो स्थान देखा जहां पर मुगल बादशाह शाहजहां अपने मयूर सिंहासन पर बैठते थे। वहां से आगे जाकर हमने मोती मस्जिद देखी जहां पर औरंगजेब नमाज पढ़ा करते थे। लाल किले में बहुत अच्छी नक्काशी की गई है। इसके अलावा हमने वहां पर कई सारे संग्रहालय भी घूमे। इन संग्रहालय में कई प्रकार की तोप, गोलियां और हथियार रखे हुए थे। हमें वहां बहुत मजा आया।

Answered by anshsin1818w7729
0

Explanation:

sbsusbsjsbis system sgznz 9zgsmz8zhsbzmzfsbsos8

Similar questions