Hindi, asked by rumanaruksar01, 2 months ago

निम्नलिखित विषयों में से किसी
में निबंध लिखित
पर १०-१२
वालयों
मेश प्रिया त्योहार​

Answers

Answered by MauryaMahi
1

होली मेरा सबसे प्रिय त्योहार है ।

इस दिन घर-घर में उमंग एवं प्रसन्नता छायी रहती है ।

बाजारों में कई दिनों पूर्व से ही चहल-पहल देखी जा सकती है ।

मैं होली के अवसर पर माता-पिता के साथ खरीदारी करने जाता हूँ ।

नये वस्त्र, रंग, अबीर, पिचकारी आदि की खरीदारी करता हूँ ।

इनके अलावा पकवानों की सामग्री भी खरीदी जाती है ।

होली के दिन बहुत धूम- धाम रहती है ।

मैं अपने मित्रों तथा हमउम्र लोगों पर रंग डालता हूँ ।

मित्र भी मेरे साथ होली खेलते हैं ।

पिताजी तथा बुजुर्ग माथे पर गुलाल लगाकर मुझे आशीर्वाद देते हैं ।

फिर पुए-पकवानों को खाने तथा खिलाने का सिलसिला आरंभ होता है ।

hope it helps mark as brainlist please

Similar questions